बिश्नोई समाज के लिए दुखद खबर

बिश्नोई समाज के युवा पीढ़ी के एकमात्र मंच अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं अध्यक्ष प्रवीण कुमार धारणियां निवासी भुना जिला फतेहाबाद हरियाणा के निधन पर बिश्नोई समाज में शोक की लहर।

-भारत के बिश्नोई समुदाय के सभी राज्यों में बिश्नोई समाज में 27 जनवरी को सामाजिक शोक रखा जाएगा: राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गोदारा / हरियाणा प्रदेश संरक्षक इंद्रजीत बिश्नोई।

अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भूना निवासी प्रवीण कुमार धारणियां का हृदय गति रुकने से अचानक आज 26 जनवरी को निधन हो गया है। उन्होंने हिसार स्थित सपरा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर अखिल भारतीय युवा संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गोदारा और हरियाणा प्रदेश के संरक्षक इन्द्रजीत बिश्नोई ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रवीण धारणिया बहुत मिलनसार, सभ्य, प्रगतिशील , सामाजिक, युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक और बुद्धिजीवी व्यक्तित्व के धनी थे। प्रवीण कुमार धारणिया के निधन से बिश्नोई समाज व देश के विभिन प्रान्तों के बिश्नोई युवा संगठन और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के कार्यकर्ताओं और सेवादारों में शोक की लहर दौड़ रही है। उनके निधन पर बिश्नोई समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

उनके द्वारा किए समाज सेवा के कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार धारणिया की अध्यक्षता में युवाओं के लिए उच्च शिक्षा और रोजगार संबंधी योजनाओं व हैदराबाद में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की तरफ युवा पीढ़ी को नशे से बचाने व पर्यावरण संरक्षण पर, समाज सेवा के कार्यो में बढ चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करते हेतु बहुत बड़ा दो दिवसीय सम्मेलन किया गया था। अमर ज्योति पत्रिका हिसार के माध्यम से समय समय पर लेख प्रकाशित करवाकर युवाओं को करियर बनाने के लिए प्रेरित करते थे। वो बच्चों को अच्छे अंक लेकर उच्च स्थान प्राप्त करने व अपने माता पिता व समाज का नाम रोशन करने के लिए सदैव प्रेरित करते। युवाओं को इस तरह की अनेकों शिक्षाओं द्वारा लाभान्वित करते थे। उन्होंने कुछ माह पहले डबवाली में आयोजित धारणिया वंशावली पुस्तक के विमोचन समारोह में बढ चढ कर भाग लिया था और पूरे कार्यक्रम में सेवादार के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। उनको समाज के लोग कभी नहीं भूला पाएंगे।

इन्द्रजीत बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा प्रदेश संरक्षक होने के नाते प्रवीण कुमार धारणिया के निमित्त हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में बिश्नोई समाज में 27 जनवरी को सामाजिक शोक रखा जाएगा।

वहीं बिश्नोई युवा संगठन के पूर्व संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, बिश्नोई समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों और मेम्बर पार्लियामेंट के सदस्यों प्रदेशों के विधायकों और संरक्षक भजन सम्राट सचिंदानंद जी, राष्ट्री संरक्षक अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल, मेहराना धोरा पंजाब के महन्त मनोहरदास जी, हिमतपुरा के महंत मनमोहनदास जी, जाम्भा के महन्त, पंजाब से अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गोदारा, उपाध्यक्ष राजू कावा जोधपुर, सुनील गोदारा बैंगलोर, संजय लांबा,अतुल मांझू गंगानगर,सुधीर कड़वासरा जयपुर, भजनलाल बिश्नोई जयपुर, सुनील मांझू सदरपुर, राजीव पूनिया हिसार,राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अमित कड़वासरा, पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष गौरव धतरवाल, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मेजर नरशोतम बिश्नोई, उत्तरप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गौरव बिश्नोई, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुहागमल बिश्नोई, महाराष्ट्र के अध्यक्ष रामकिशन गोदारा, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रामनिवास बेनीवाल हिसार,अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सिरसा जिला अध्यक्ष एडवोकेट नोबीसन बिश्नोई व उनकी पूरी टीम ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुरादाबाद से डा विवेक बिश्नोई, मध्यप्रदेश हरदा से सुहागमल बिश्नोई,सुनील कुमार बिश्नोई, दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान, उतराखंड, मुम्बई ,गुजरात आन्ध्रप्रदेश हुबली से बीरबल जी बिश्नोई, तेलंगाना से राजूराम ज्यानी और समस्त प्रदेश की टीम, गोवा से गणपत जी बिश्नोई विशाखापट्टनम से रामकिशन गोदारा और टीम सहित समाज के प्रतिनिधियों और बंधुओं ने भी प्रवीण धारणिया के निधन पर शोक जताया है।

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 782

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *