गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
IAS मेँ चयन साचौर कि लाडली डाँ. सीमा बिश्नोई को बहुत बहुत बधाई। आप भी बधाई दीजियेगा सीमा जी को।
.
भारतीय प्रशासनिक सेवा आई ऐ एस का परिणाम गुरुवार को घोषित हुआ। बिश्नोई का चयन होने से खु:शी लहर हैं ,सिणधरी ब्लाँक में आड़ेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डाँ सीमा बिश्नोई ने आईएएस मैन के परिणामों में 580 रैंक हासिल की है। डाॅ. बिश्नोई के पति डाॅ. कुणाल बिश्नोई भी चिकित्सा विभाग में नियुक्त हैं और वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़ाणा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ. सीमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिश्नोई की पुत्र वधु हैं। उनके ताउ ससुर सुखराम बिश्नोई वर्तमान में सांचैर से विधानसभा सदस्य (एमएलए) हैं। डाॅ. सीमा बिश्नोई ने अपनी कायमाबी का श्रेय अपने नाना- नानी, माता-पिता, सास-ससुर, भाई व पति सहित अन्य परिजनों का देते हुए बताया कि वे बचपन से ही देश की सेवा करना चाहती थीं और इसी कारण उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान समाज सेवा करते हुए आईएएस की तैयारी की और सफलता मिली। अब आगे भी प्रशासनिक पद पर रहते हुए देश की सेवा उत्कृष्टता के साथ कर सकूंगी। सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम ने जिले की अन्य बहू-बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर तैयारी और मेहनत के जरिए उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाना चाहिए ताकि थार का नाम देश-दुनिया में रोशन हो सके। उन्होंने बताया कि डाॅ. सीमा शुरू से ही मेघावी छात्रा रहीं और वे हर परीक्षा में अव्वल रहती थी। डाॅ. सीमा का जन्म पोकरण, जैसलमेर मंे हुआ, जहां इनका पीहर है।
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।