खेलों में भी बिश्नोई प्रतिभाओ का जलवा

आत्माराम पूनिया (एडवोकेट, कुरुक्षेत्र ) की कलम से

समाज और देश के लिए बड़ा ही गौरव का क्षण है कि श्री ओमप्रकाश भादू गांव काजल खेड़ी हाल पंचकूला , पूर्व संयुक्त निदेशक ,वित्त विभाग, हरियाणा सरकार की बिटिया निकिता बिश्नोई ने 13 जनवरी से 17 जनवरी तक देवास, मध्य प्रदेश में हुए सॉफ्टबॉल टेनिस टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में सिंगल का गोल्ड खिताब जीता तथा उसके बाद टीम के साथ मिलकर भी टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।

इस प्रकार एक ही टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त करके निकिता ने समाज का नाम रोशन किया है । ज्ञात रहे कि इससे पहले पिछले वर्ष 2023 में चीन में हुए एशियाई गेम में भी निकिता ने सॉफ्ट टेनिस बॉल में चौथा स्थान प्राप्त करके बहुत बड़ी अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त करी थी जिसके लिए महासभा ने उन्हें सम्मानित भी किया था ऐसे बच्चों पर समाज को नाज है ।

निकिता बिटिया जो की एडवोकेट भी है ,को बहुत-बहुत बधाई ।

नोखा का अभिषेक खेलो इंडिया युथ गेम्स में करेगा राजस्थान का प्रतिनिधित्व 🇮🇳💐

खेलो इंडिया युथ गेम्स का आयोजन 19 से 31 जनवरी, 2024 तक चेन्नई किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नोखा क्षेत्र के घट्टू गांव के रहने वाला अभिषेक बिश्नोई साइक्लिंग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 782

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *