गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
Sandeep Ji Dhayal (Sarpanch):
श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर मंगाली
1. बिन ब्याही गाय से दूध, बिन बादल बरसात करते जम्भ गुरु चमत्कारी है ।
2. इन्ही की कृपा से मंदिर मंगाली बना-बना बड़ा ही मनोहारी है।
3. एक तरफ बाबा की कुटिया, दूसरी तरफ पंचायत घर, बीच में सुंदर सी फुलवारी है ।
4. इसके निर्माण में लगे समिति जिसके बदरी जी धायल प्रभारी है ।
5. लेखा-जोखा अप टू डेट करते अनिल भाम्भू कोषाधिकारी है ।
6. इन्हीं का कंधे से कंधा मिलाकर करतार सिंह घायल निभाते सचिव की जिम्मेदारी है ।
7. समिति का लेखा जोखा आडिट करते रामकुमार भादू कानूनी अधिकारी है ।
8. महाश्रद्धा से शीश झुकाते नर ओर नारी है, श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर मंगाली की शोभा सबसे अनोखी मनोहारी है । मंदिर से सड़क तक हरी घास से बनी सूंदर फुलवारी है । इस मंदिर के बनने से आई खुशहाली समृद्धि बड़ी भारी है ।
कवि करतार सिंह धायल
दिनांक 5.11.2002 को ग्राम सभा मंगाली की मीटिंग श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर निर्माण हेतु बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से श्री बदरी सिंह धायल को प्रधान, श्री अनिल कुमार भाम्भू को कोषाध्यक्ष तथा करतार सिंह धायल को सचिव मनोनीत किया गया, तथा इसके लिए 11 व्यक्तियों की कमेटी का भी गठन किया गया तत्पश्चात दिनांक 31.10.2005 को विश्नोई रत्न चौधरी भजन लाल जी पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया । वर्ष 2005 से 2015 तक लगभग 10 वर्ष में मंदिर बनकर तैयार हुआ तो मंदिर का लोकार्पण माननीय श्रीमती जश्मा देवी पूर्व विद्यायका जी के कर कमलों द्वारा महंत श्री राजेंद्र जी हरिद्वार के सानिध्य में 31.10.2015 को उद्घाटन किया गया । इस पर लगभग अस्सी लाख रुपए खर्च आया ।
यह मंदिर हरियाणा के हिसार जिला से दक्षिण में 15 किलोमीटर की दूरी पर मंगाली गांव में बस स्टैंड पर स्थित है ।
इस मंदिर की अपनी वेबसाइट www. bishnoisabhamangali.org भी है तथा इस मंदिर का लेखा-जोखा ऑनलाइन www.bishnoisabhamangali.in पर भी दर्ज है, जिस पर आप कभी भी अपना पूरा विवरण देख सकते हैं ।
अनिल भाम्भू, केशियर,
बिश्नोई सभा, मंगाली एवं
सचिव, अखिल भारतीय बिश्नोई सभा, शाखा हिसार ।
8607900029, 9067400029
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।