

यह रंग यूँ ही नहीं है हवाओं में घुले है इसमें मेहनत के मोती भी….
हौसला जब आसमां सा हो तो शिखर को छूआ जा सकता है। इसी हौसले , लग्न और निष्ठा के बूते सूर्यनगरी जोधपुर के एकलखोरी गाँव के निवासी प्रकाश बिश्नोई ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से बी ए ( ओनर्स) इतिहास में पहली वरीयता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के 15 वें दीक्षान्त समारोह में उन्हें गोल्ड मैडल दिया गया। उन्हें राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री , भारत सरकार डा. सत्यपालसिंह द्वारा पदक व डिग्री प्रदान की गई। प्रकाश की इस उपलब्धि पर ग्राम वासियों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सोमवार को आयोजित दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय की 2016 की परीक्षाओं में शीर्ष पर रहे 70 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल दिए गए।
भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना
प्रकाश अभी स्नातकोत्तर में है। वे राजधानी दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है ।उनका कहना है कि वे इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर देश सेवा में संलग्न होना चाहते हैं ।
पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे
प्रकाश की प्राथमिक शिक्षा उनके
गाँव एकलखोरी में ही हुई। वे शुरुआत से ही कक्षा में पहली वरीयता हासिल करते रहे है। प्रकाश के पिता श्री सोनाराम सेवानिवृत्त सूबेदार है। उनका भी सपना है कि प्रकाश खूब पढ़े । इस हेतु वे हमेशा प्रेरित करते हैं । होनहार प्रकाश का कक्षा 6 से 12 वीं तक के अध्ययन हेतु नवोदय विद्यालय तिलवासनी में चयन हुआ।वर्तमान में वे व्यास वि वि जोधपुर में अध्ययनरत है।
– Bishnoism- An Eco Dharma
Discover more from Bishnoi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.