69648528 642046616282790 7077355880395571200 n

अपने आप में एक संस्था थे बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल जी

ऐप पर पढ़ें!

शब्दवाणी, भजन, आरती, जांभाणी कैलेंडर और बहुत सारे फ़ीचर सिर्फ ऐप्प पर ही उपलब्ध है जरूर इंस्टॉल करें

सुभाष देहडू प्रधान बिश्नोई सभा, हिसार

चौधरी भजनलाल जी बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक प्रखर राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, निपुण प्रबंधक, समर्पित समाजसेवी, सफल उद्यमी, भावुक व आस्थावान भक्त, मुक्त हस्त दानी, दूरदर्शी चिंतक व सफल रणनीतिकार थे। उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में छोटे-बड़े अनेक पदों को सुशोभित किया था, इसलिए उनका राजनीतिक अनुभव व्यापक व गहन था। इसी अनुभव के आधार पर आपने भारतीय राजनीति को एक नया आयाम प्रदान किया था। एक आम आदमी भी मुख्यमंत्री से सीधे मिलकर पूरे हक के साथ अपनी बात कह सकता है भारतीय राजनीति में इस अवधारणा के जनक चौधरी भजनलाल जी ही थे। आपने मुख्यमंत्री रहते आम आदमी से सीधा संवाद स्थापित कर, राजनीति में एक नई परम्परा कायम की थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री रहते आपने प्रदेश व देश की जनता को जो मान-सम्मान व प्यार दिया उसको जनता कभी भुला नहीं पायेगी।

लगभग आधी शताब्दी तक भारत के राजनीतिक क्षितिज पर जाज्वल्यमान नक्षत्र की भांति छाये रहे चौधरी भजनलाल जी ने बिना किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्र के भेदभाव के जनता का हित किया था। इससे आमजन के हृदय में रजानेताओं व राजनीति के प्रति प्रेम व विश्वास पैदा हुआ था, जो बहुत बड़ी बात थी।

जात-पात धर्म-सम्प्रदाय की लकीरों से ऊपर उठे, 36 बिरादरी के सर्वप्रिय चौधरी भजनलाल जी जैसे महान् नेता का हमारे समाज में पैदा होना, हमारे लिए अत्यन्त गौरव का विषय है। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि चौधरी साहब ने समाज को एक नई पहचान दी थी। आपने न केवल बिश्नोई समाज को एक नया राजनीतिक क्षितिज प्रदान किया था अपितु धार्मिक रूप से जागृत व सामाजिक रूप से संगठित भी किया था। स्थान-स्थान पर गुरु जंभेश्वर भगवान के मंदिरों व समाज की धर्मशालाओं हेतु भूमि प्रदान करना व निर्माण हेतु सहयोग व प्रेरणा प्रदान करना, यह प्रमाणित करता है कि बिश्नोई समाज से आपको अगाध प्रेम था। मुक्तिधाम मुकाम का भव्य मंदिर, भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली में स्थित गुरु जम्भेश्वर संस्थान भवन की विशाल व भव्य इमारत चौधरी साहब की दूरदर्शी सोच, भागीरथ प्रयास, उन्मुक्त सहयोग व सद्प्रेरणा का प्रतिफल है। पंचकूला, कुरुक्षेत्र, टोहाना, रतिया, डबवाली व समाज के गांव-गांव में निर्मित गुरु जम्भेश्वर भगवान के मन्दिरों के निर्माण में चौधरी साहब द्वारा दिए गये उल्लेखनीय योगदान को कृतज्ञ बिश्नोई समाज कभी नहीं भूलेगा।

चौधरी साहब द्वारा किये गये उपकारों से समाज कभी उऋण नहीं हो सकता। आप द्वारा दिये गये योगदान को ध्यान में रखते हुए बिश्नोई सभा हिसार ने निर्णय लिया है कि – बिश्नोई मन्दिर हिसार के परिसर में चौधरी भजनलाल जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी, सभा की मासिक पत्रिका अमर ज्योति का जुलाई-अगस्त अंक चौधरी भजनलाल स्मृति अंक के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है और भविष्य में 3 जून को निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। चौधरी भजनलालजी के चरणों में शतशत नमन।

ऐप पर पढ़ें!

शब्दवाणी, भजन, आरती, जांभाणी कैलेंडर और बहुत सारे फ़ीचर सिर्फ ऐप्प पर ही उपलब्ध है जरूर इंस्टॉल करें


Discover more from Bishnoi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 620