हिसार की स्नेहा बिश्नोई ने KBC में साढ़े ₹12 लाख जीते

दैनिक भास्कर

हरियाणा के हिसार की युवती स्नेहा बिश्नोई ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में साढ़े 12 लाख रुपए जीत लिए। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके परिवार पर 15 लाख रुपए का कर्ज है और वह हमेशा सोचती थीं कि इसे कैसे चुकाया जाए।

शो में जब स्नेहा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता तो वह भावुक होकर रो पड़ीं। इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें टिशू पेपर दिए। यूथ वीक के आखिरी दिन वे इस खास कैटेगरी में चुनी गईं और 10 कंटेस्टेंट्स के बीच खेलने पहुंचीं।

स्नेहा ने बताया कि बारिश में उनकी फसलें खराब हो गईं, जिसकी वजह से पिता पर कर्ज बढ़ता गया। रोजमर्रा के खर्च पूरे करना भी मुश्किल हो गया। कार्यक्रम में उनके घर और परिवार की हालत भी दिखाई गई।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कर्ज बढ़कर 15 लाख रुपए तक पहुंच गया था। घर पर जब कोई पैसे मांगने आता था तो गुस्सा भी आता था। अक्सर सोचती थी कि इन परेशानियों से आखिर कैसे निकलूं।

स्नेहा से कौन कौन से प्रश्न पूछे गए
जानने के लिए दैनिक भास्कर पर पूरी खबर पढ़ें

https://dainik.bhaskar.com/Bg0EEQ7TCWb


Discover more from Bishnoi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 1748

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *