

डबवाली : दुखद समाचार
आज हम सबके पूज्य परम आदरणीय गुरुदेव स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी महाराज के दिव्य विग्रह के ब्रह्मलीन होने का दुखद समाचार मिला है | डबवाली में 10 अगस्त से शुरू हुई कथा का आज समापन था उन्होंने शोभा यात्रा के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा उठाकर धर्म गुरु के साथ साथ एक सच्चे देशभक्त का फर्ज निभाया, पर यात्रा के समापन के बाद उन्हें असहज़ महसूस हुआ उन्हें तुरंत बठिंडा ले जाया गया पर ईश्वर की इच्छा के अनुसार वो दिव्य प्रकाश में लीन हो गए |
अंतिम_दर्शन
पूज्य गुरुदेव के अंतिम दर्शन 16 अगस्त सुबह से ही बिश्नोई_आश्रम हरिद्वार में किये जा सकेंगे | उनकी स्मृति में बिश्नोई समाज के सभी जन्माष्ठमी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं |
आपका सम्पूर्ण जीवन धर्म, सेवा और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। आपकी वाणी, आपके संस्कार और आपका प्रेम हमारे हृदयों में सदैव अमर रहेंगे।
शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि