

खिलते पुष्प : लक्ष्मी बिश्नोई
अनिल भाम्भू जी की कलम से मगांली गाँव की चार होनहार खिलाड़ी जिन्होंने तिरअदांजी व फुटबॉल में एक अलग मुकाम हासिल किया ओर अब इन का सशस्त्र सीमा बल में चयन हुआ है।इस उपलब्धि पर पुरे गाँव में खुशी का माहौल। सभी गाँव वासीयो की तरफ से इन सब को बहुत बहुत बधाई।।