

पर्यावरणविद् खमुराम खीचड़
संक्षिप्त परिचय एक छोटे से गांव एकलखोरी, ओसियां के मूल निवासी है, हाल जोधपुर में हाईकोर्ट में ऑफिस एसिसटेंट पद पर कार्यरत है, खंमुराम बिश्नोई ने एमकॉम तक शिक्षा प्राप्त की है, स्कूल समय से लेकर आज तक पर्यावरण के प्रति कार्य करते रहते है। सन् 2005 से लगाकर आज तक पॉलिथीन के कचरे, वृक्षारोपण, समाजिक कुरुतियों के बारें में कार्य, चिंतन करते रहते है इन्होंने जमीनी कार्य को देखकर विदेशी पर्यावरणविद् भी प्रभावित हुए, आज तक पाँच बार विदेश…