गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा रिजल्ट
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा उतीर्ण करना अपने आप में एक विशेष उपलब्धि होतीं है ।
बिश्नोई समाज के लिए पिछलें कुछ वर्षों में इस सेवा में चयन होना गोरवान्वित करने वाले पल है । इस क्रम में कैलाश जी (वर्तमान कमिश्नर जयपुर) , ममता बिश्नोई IPS MH ,प्रेमसुख जी डेलू IPS जामनगर गुजरात , कृष्ण खिलेरी IPS गोरखपुर उतरप्रदेश , सुशील बिश्नोई IPS अजमेर ,परी बिश्नोई IAS सिक्किम (हाल दिल्ली) रवि सिहाग IAS इनके चयन से समाज के अनेक से छात्र छात्राओ को मोटिवेशन मिला है ।
आज जारी हुए IAS रिजल्ट में
दिनेश जी गोदारा पुत्र श्री भँवरलाल जी गोदारा (ADV. राज. हाईकोर्ट जोधपुर ) नगरासर AIR 150
और
दिनेश कुमार बैनीवाल हेमागूड़ा AIR 722 का चयन हुआ है ।
में इन दोनों को हार्दिक बधाई देता हूँ और इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ ।
देवेंद्र बुड़िया ,
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा
2. समाज के लिए लगभग 800 गज का प्लॉट 105 फ़ीट चौड़ी सड़क पर फाइनल किया
मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जयपुर में 200 फ़ीट बाय पास, जयपुर अजमेर रोड़ जैसी अति महत्वपूर्ण लोकेशन। पर समाज के लिए लगभग 800 गज का प्लॉट 105 फ़ीट चौड़ी सड़क पर फाइनल किया कर दिया गया है। इस सड़क पर 8 मंज़िला निर्माण अनुमेय है। यह समाज की पिछले पचास वर्षों कि माँग रही है, मुझे लगता है इससे आने समय में समाज के बच्चों और अन्य लोगों को अत्यधिक लाभ होगा जिनको राजधानी आना होता है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा समाज से सहयोग की अपील करती है। जल्द ही जयपुर में रहने वाले समाज के व्यापारियों के नेतृत्व में एक समिति का गठन करके सहयोग राशि संग्रहण एवं भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप जी ने जब मुझे प्रधान बनाया तब भोलावन दी थी कि प्रधान के रूप में आपकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी जयपुर में समाज की अपनी धर्मशाला बनाना होगी। मुझे ख़ुशी है कि आज वो दिन आया है कि समाज की बहुप्रतीक्षित माँग पूरी होने जा रही है। मैं बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप जी का धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आप स्वयं चला कर प्लॉट देखने आये और पसंद किया।महासभा में मेरे साथी उपाध्यक्ष पतराम जीं लोमरोड़ भी मेरे साथ उपस्थित रहें ।
जयपुर के लोकल बिश्नोई साथीयो हनुमानजी वरड , सुजान जी बागुड़ा , रुगनाथ जी माँजु , प्रकाश कडवासरा ,पपुराम जीं सारण , लाडूराम गोदारा, रुगनाथ कडवासरा,रमेंश जी माँजु , राजुराम गोदारा, अशोक जी खिलेरी , रमेश खिलेरी , पुखराज कड़वासरा,प्रदीप वरड , मागीलाल सारण, दिनेश जी माँजु , जगदीश जी साऊ , प्रकाश जी बुढ़िया , ठाकरारामजी झवर आदि सभी साथीयो का हार्दिक आभार ।
देवेंद्र बुड़िया
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।