गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
“बधाई थानै घणी बधाई, बिटिया परी बणी आईएएस”
परी बिश्नोई हम सब प्रसन्न है,
नाम बिश्नोई पंथ का रोशन है।
बधाई थानै घणी घणी बधाई,
शानदार उपलब्धी तूने पाई।।
माँ श्रीमती सुशीला बिश्नोई,
जगत में तुमसा नहीं कोई।
गौत्र डेलू शिरोमणी बिश्नोई,
बेटी परी जैसा नहीं है कोई।।
बिश्नोई हार्दिक शुभकामना है,
होना खुशहाली से सामना है।
सीआई जीआरपी अजमेर है,
ये बेटी देश भर में सिरमोर है।।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में,
चयन भारत माँ की सेवा मे।
आईएएस बनी बेटी आज है,
हुआ प्रसन्न सकल समाज है।।
आगे भी तुम्हारी पदोन्नति हो,
जीवन में चहुदिश उन्नति हो।
बेटी परी बिश्नोई देश की शान है,
तू जाम्भाणी का स्वाभिमान है।।
बेटी तू देश की सेवा करती जा,
बेटी नित्य ही आगे बढ़ती जा।
‘पृथ्वीसिंह’ का नवण प्रणाम,
कर पंथ-देश का रोशन नाम।।
—
कवि पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई,
9518139200,9467694029
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।