





उत्तर प्रदेश के जिला औरैया में अजीतमल-बाबरपुर बस अड्डे का नाम शहीद माता अमृता देवी देवी बिश्नोई अड्डा करने के हमारे अनुरोध को स्वीकार करने पर मैं जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ।
संरक्षक महोदय आदरणीय कुलदीप जीं बिश्नोई के विशेष प्रयासों से एवं उत्तर प्रदेश सरकार में एमएलसी श्री सलील बिश्नोई के विशेष प्रयास से एवं युवाओं के समाजहित में ट्विटर ट्रेंडका भी विशेष स्थान रहाँ । हम सबके प्रयासों से बिश्नोई समाज की इस अहम मांग को स्वीकार करने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है।
देवेंद्र बुड़िया
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा