खेलों में भी बिश्नोई प्रतिभाओ का जलवा
आत्माराम पूनिया (एडवोकेट, कुरुक्षेत्र ) की कलम से समाज और देश के लिए बड़ा ही गौरव का क्षण है कि श्री ओमप्रकाश भादू गांव काजल खेड़ी हाल पंचकूला , पूर्व संयुक्त निदेशक ,वित्त विभाग, हरियाणा सरकार की बिटिया निकिता बिश्नोई ने 13 जनवरी से 17 जनवरी तक देवास, मध्य प्रदेश में हुए सॉफ्टबॉल टेनिस टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में सिंगल का गोल्ड खिताब जीता तथा उसके बाद टीम के साथ मिलकर भी टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया…