
श्री श्रवण कुमार बिश्नोई
सांचौर की धरती पर जन्मे इस लाल को सलाम। श्री श्रवण कुमार बिश्नोई। एक साधारण परिवार में जन्मे श्रवण कुमार आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमांडो टीम में से एक ‘मार्कोस (MARCOS)’ का हिस्सा हैं। श्रवण कुमार बिश्नोई की शुरुआती शिक्षा ननिहाल के डडूसन गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई वहीं उन्होंने कक्षा 6 से लेकर के 10 तक की पढ़ाई हाडेचा की सीनियर सेकंडरी स्कूल से की। विज्ञान/गणित में जोधपुर से बीएससी फाइनल की पढ़ाई के दौरान ही इनका…











