बिश्नोई समाज के अप्रतिम आदर्श बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल
परम श्रद्धेय चौधरी भजनलाल जी का आकस्मिक निधन समाज की एक अपूर्णय क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।बिश्नोई रत्न की उपाधि से सम्मानित चौधरी साहब बिश्नोई समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण मानव समाज के लिये एक उच्चतम आदर्श थे। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, सौम्य तथा हंसमुख स्वभाव उनके चरित्र व व्यक्तित्व के विशिष्ट गुण थे, जिनके आधार पर वे जमीन से उठकर भारतीय राजनीति के व्योम में एक दीप्तिमान नक्षत्र के रूप में स्थापित होकर अमर हो गये।…