

सूचना
आज दिनांक 16/ 10/ 2025 को बिश्नोई मंदिर फतेहाबाद में माननीय चौधरी दुड़ा राम जी पूर्व विधायक फतेहाबाद की अध्यक्षता में बिश्नोई सभा फतेहाबाद की कार्यकारिणी गुरु जंभेश्वर सेवक सभा की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमे बिश्नोई सभा फतेहाबाद के अध्यक्ष चुनने बारे में विचार विमर्श हुआ और सर्व सम्मति से श्री संजय कुमार जी सन ऑफ श्री ताराचंद जी खीचड़ निवासी गांव झलनिया को अध्यक्षपद के लिए चुना गया इससे पूर्व श्री भूप सिंह गोदारा जी ने अपने 12 वर्ष कार्यकाल के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्य किया उनको आज आदर व सम्मान के साथ विदाई दी गई श्री गुरु जंभेश्वर सेवक सभा जिला फतेहाबाद के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ढूकीया व कार्यकारिणी व समस्त सेवकों की तरफ से श्री संजय कुमार खीचड़ को अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
