गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
इस संसार सागर में अनेक जीव मनुष्य के रूप में जन्म लेते हैं और अपनी जीवन यात्रा पूरी करके चले जाते हैं। लेकिन इनमें से कुछ एक जीव अपने जीवन में ऐसे शुभ व समाजहित के कार्य कर जाते हैं जिन्हें दुनिया के लोग युगों-युगों तक याद करके उनके कार्यों का अनुसरण करते हैं। ऐसे ही समाज सेवा के प्रति समर्पित थे बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल। चौधरी साहब ने समाजहित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया। देश के किसी भी गांव/कस्बे/शहर में मन्दिर, धर्मशाला, शिक्षण संस्थान आदि के निर्माण में यथा सामथ्र्य आर्थिक व भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी चौधरी साहब ने सदैव समाज को प्रेरित किया। उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आज समाज के काफी युवक बहुत बड़े पदों पर पहुँच कर देश एवं समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए चौधरी साहब हमेशा चिन्तित रहते थे तथा समय-समय पर सामाजिक समारोहों में लोगों को आहवान करके काफी हद तक कुरीतियां मिटाने का कार्य किया। इसके अतिरिक्त समाज के लोगो में व्याप्त आपसी वैमनस्य को मिटाने तथा भाईचारा बढ़ाने में अनुकरणीय कार्य किया।
समाज हित के छोटे से छोटे कार्य को भी चौधरी साहब बड़ी गम्भीरता से लेते थे। इसका एक उदारण है कि 14 मई, 2010 वार शुक्रवार को भयंकर गर्मी के समय में चौधरी साहब सपत्नीक श्री गुरु जम्भेश्वर बणी धाम में आये। यहां की गौशाला, भव्य धर्मशाला एवं निर्माणाधीन जम्भेश्वर मन्दिर का अवलोकन किया। समाज हित में संचालित इन पारमार्थिक कार्यों को देखकर चौधरी साहब गद्गद् हो गये तथा आश्वासन दिया कि मेरी तरफ से किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो बताना। उस दिन से लेकर जीवनपर्यन्त चौधरी साहब बणी धाम के विकास के बारे में समय-समय पर जानकारी लेते रहे तथा अपने पूरे परिवार को बणी धाम के विकास में लगा दिया तथा समय-समय पर आर्थिक रूप से एवं भावनात्मक रूप से सहयोग देते रहे। चौधरी साहब के मार्गदर्शन से ही श्रीगुरु जम्भेश्वरबणी धाम के मन्दिरका भव्यउद्घाटनसमारोहदिनाक 12.04.2011 को सम्पन्न हुआ।
मैं सारे समाज की तरफ से भगवान जाम्भो जी से प्रार्थना करता हूंकि चौधरी साहब की जीवात्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें। इस दु:ख की घड़ी में भगवान इनके पूरे परिवार सहित सारे समाज को सांत्वना प्रदान करे एवं समाज के लोगों से अपेक्षा करते हैं कि चौधरी साहब की भावना के अनुसार समाज को संगठित बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। चौधरी साहब को हम सब की तरफ से यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
– स्वामी कृपाचार्य अधिष्ठाता श्री गुरु जम्भेश्वर बणी धाम मोलीसर बड़ा (चूरू)
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।