गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
बिश्नोई रत्नचौधरी भजनलाल जी के निधन से बिश्नोई समाज को अपूर्णय क्षति हुई है। समाज ने एक समर्पित सेवक तथा अत्यंत कुशल राजनेता खो दिया है। चौधरी भजनलाल जी ने आधी शताब्दी तक निरंतर बिश्नोई धर्म, बिश्नोई समाज तथा राष्ट्र की अनुकरणीय सेवा की थी। उनकी आधुनिक एवं तकनीकी सोच के कारण ही गुरु जाम्भोजी की समाधि स्थली मुक्तिधाम मुकाम पर भव्यतम मंदिर का निर्माण हो पाया था।
भारत देश की राजधानी दिल्ली के हृदय स्थल पर भव्य बिश्नोई धर्मशाला एवं छात्रावास का निर्माण चौधरी भजनलाल जी के कुशल नेतृत्व विकासशील सोच के कारण ही हो पाया था। समाज के राजनेताओं को मार्गदर्शन देने, शिक्षा की प्रेरणा देने, धर्म का प्रचार करने, पर्यावरण के क्षेत्र में बिश्नोई समाज की भूमिका का विश्वभर में प्रचार प्रसार करने के लिए चौधरी भजनलाल जी को भविष्य में पीढ़ियों तक चिर स्मरण रखा जायेगा। मैं परमपिता से प्रार्थना करता हूंकि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करे और उनके परिवार, इष्टमित्रों और समाज के लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— स्वामी रामानन्द आचार्य पीठाधीश्वर, मुक्तिधाम मुकाम, बीकानेर
紫 紫 宏 宏 宏 宏 ★、紫 紫 紫
बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल जी ने जीवन भर श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान् के उत्तम सिद्धान्तों का प्रसन्नता पूर्वक श्रद्धा से पालन किया। जो पुरुष महापुरुषों के कथनानुसार जीवन व्यतीत करता है, वह महापुरुष ही बन जाता है। 3 जून,2011 तदनुसार संवत् 2068 ज्येष्ठ सुदी द्वितीया शुक्रवार को दिन में उन्होंने शरीर का परित्याग किया। वे शरीर त्याग के समय हिसार लोकसभा के सांसद थे। अत: हिसार क्षेत्र के सभी व्यक्तियों को उनके निधन पर विशेष दु:ख का अनुभव हुआ। यद्यपि बिश्नोईरत्न स्वर्गीय श्री भजनलाल जी ने जाति भेद से ऊपर उठकर सभी व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार रखा तथा सभी की जीवनशैली को सुधारने का कार्य किया व उनको ऊंचा उठाने का प्रयत्न किया। तथापि बिश्नोई धर्म के अनुयायियों के प्रति उनमें विशेष सहानुभूति थी। अत: उनके सामाजिक व धार्मिक तथा पर्यावरण के कार्यों को देखकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने उनको बिश्नोई रत्न की उपाधि से विभूषित किया। बिश्नोई समाज के सम्मानित कुल में जन्म लेकर उन्होंने परमात्मा पर श्रद्धा रखते हुए, किसी प्रकार का नशा न करते हुए तथा आम जनता को लाभ पहुंचाते हुए भारतवर्ष के हरियाणा प्रान्त के मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हुआ। एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिये उन्होंने ही सड़कों का निर्माण करवाया। उनके मुख्यमंत्री काल में पंजाब में आतंकवादियों व पृथकवादियों का काफी जोर हो गया था। उस समय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पृथकतावादियों ने पंजाब से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया था। पृथकवादियों के उस कार्यक्रम को चौधरी भजनलाल जी ने विफलकर प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का सिरदर्द दूर किया था। पूरी जनता को प्रसन्न रखना तो भगवान् राम के लिये भी कठिन हो गया था। फिर भी चौधरी भजनलाल जी ने सम्पूर्ण जनता को प्रसन्न रखने का प्रयत्न किया। वे नित्य प्रति प्रात: स्नानकर, श्री जम्भेश्वर भगवान् का यज्ञ कर अपने कर्तव्य कर्म में लग जाते थे। यद्यपि
चौधरी भजनलाल जी शरीर से हमारे बीच में नहीं है, फिर भी उनकी जनहित की भावना, भगवान् के प्रति अटूट श्रद्धा हम सबके लिये पथ-प्रदर्शक है। उनके पीछे उनकी धर्मपत्नी जसमा देवी जी, सुपुत्र श्री चन्द्रमोहन जी व श्री कुलदीप जी मिलकर जनहित का कार्य करते हुए उनके सिद्धान्तों को आगे बढ़ाएंगे, ऐसी मेरी व जनता की कामना है। किसी भी प्रकार का नशा तथा विलासी जीवन, आत्मा को अधोगति की ओर ले जाने वाला होता है। अत: विलासी जीवन से मुक्त होकर हम अपना तथा जनता का कल्याण कर सकते हैं। यही स्वर्गीय चौधरी श्री भजनलाल जी का सिद्धान्त था। इस सिद्धान्त को अपनाकर हम सभी ऊंचे उठ सकते हैं।
– स्वामी भागीरथ दास आचार्य श्री जम्भेश्वर धोरा, जाजीवाल बिश्नोईयान जिला जोधपुर (राजस्थान)
हे घटा के लाल हे बिश्नोई समाज के प्रिय सपूत, हे समाज के अग्रदूत। हे उत्साही जीवन वाले, हे राजनीति के धुरंधर॥ हे कर्मयोगी बिश्नोई रत्न, हे धरा के लाल। तेरा वैभव अमर रहे, तू बनकर रहे मिसाल॥
निगाहें तुम्हें ढूंढेगी, न जाने तुम कहां होगे। परमात्मा से उस दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए कामना के साथ, इस शोक संतप्त परिवार को परमात्मा कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करे।
– आचार्य संत डॉ. गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री हरिद्वार
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।