

गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
साधारण किसान की बेटी कविता खीचड़ के लगेंगे थ्री स्टार, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुई चयनित
अगर मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो और हौसले बुलंद हो तो सफलता को न केवल हासिल किया जा सकता है बल्कि उसे बार-बार दोहराया भी जा सकता है। बीकानेर जिले के ग्राम अगुणी कुचोर की रहने वाली कविता खीचड़ ने सफलता की कुछ ऐसी ही इबारत लिखी है। कविता को पहले कनिष्ठ सहायक और अब SSC CGL-2019 में 1557वीं रैंक से सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ है।कविता एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। कविता के पिता का नाम श्री हरचंद राम खीचड़ व माता श्रीमती संतोष देवी है। कविता का यह तीसरी सरकारी नौकरी है वर्तमान में वह शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर बीकानेर में पदस्थापित है। शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित होने के पश्चात कविता ने अपनी सफलता को दोहराते हुए एसएससी CHSL में POSTAL ASSISTANT के पद पर चयनित हुई। वहीं अब SCC CGL-2019 के परिणाम में ऑल इंडिया रैंक 1557 के साथ चयनित होकर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर सेवाएं देंगी। यह ग्रामीण पृष्ठभूमि के किसान परिवार के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज उनकी बेटी इस पद तक पहुंची है। यह संपूर्ण समाज के लिए गर्व की बात है।
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
Discover more from Bishnoi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.