गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
सांचौर की धरती पर जन्मे इस लाल को सलाम। श्री श्रवण कुमार बिश्नोई।
एक साधारण परिवार में जन्मे श्रवण कुमार आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमांडो टीम में से एक ‘मार्कोस (MARCOS)’ का हिस्सा हैं।
श्रवण कुमार बिश्नोई की शुरुआती शिक्षा ननिहाल के डडूसन गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई वहीं उन्होंने कक्षा 6 से लेकर के 10 तक की पढ़ाई हाडेचा की सीनियर सेकंडरी स्कूल से की। विज्ञान/गणित में जोधपुर से बीएससी फाइनल की पढ़ाई के दौरान ही इनका चयन भारतीय जल सेना (Indian Navy) में हो गया। श्रवण कुमार ने बिना कोचिंग के ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की।
नेवी में चयन 1 साल के भीतर ही वे ‘मार्कोस’ के लिए चुने गए जो भारत की जल, थल, वायु तीनों सेनाओं में सर्वोच्च कमांडो टीम माना जाता है। हमें श्रवण कुमार बिश्नोई पर गर्व है जो कि देश सेवा की अग्रिम पंक्ति वाली इस टीम का हिस्सा हैं। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। आप युवाओं/छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं।
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।