कैप्टन दिनेश बिश्नोई का जन्म बिकानेर जिले की कोलायत तहसील के छोटे से गांव मानकासर मे श्री भंवरलाल जी भादु व द्रौपदी देवी के घर हुआ।
बचपन से ही बेहद चंचल व मैघावी रहे छात्र दिनेश की प्रारंभिक पढाई गांव के ही सरकारी स्कुल मे हुई व उत्कृष्ट परीक्षा परिणामो के साथ बारहवी तक की पढाई पुरी करने के बाद दिनेश भादु ने उदयपुर से इंजीनियरिंग करने के पश्चात उनके मन मे देशभक्ति की भावना जागृत हुई ओर उन्होंने सेना मे अधिकारी बनने की ठान ली।
मगर पारिवारिक परिस्थितिया इतनी सुद्ढ नही थी उनके पिताजी गांव मे खेतीबाडी का काम करते तो माताजी घर की देखभाल करती थी इन सब के बावजुद दिनेश इन विपरीत हालातो से हताश हुए बिना सर्घषरत रहे ओर अपनी मेहनत व लगन के सहारे जो इबादत लिखी है इस पर हम सब को गर्व है।
दिनेश का चयन भारतीय सेना के तकनीकि क्षेत्र मे हुआ ओर एक साल पहले वो आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से लेफ्टिनेंट पद से पासिंग आउट हुए तथा भारतीय सेना की तकनीकी इकाई कोर आँफ सिग्नल मे चयन हुआ तथा महज एक ही वर्ष पश्चात दिनेश ने कैप्टन का पद प्राप्त कर लिया।
कैप्टन दिनेश बिश्नोई की इस अभुतपुर्व सफलता पर समस्त समाज को गर्व है तथा आपकी यह सफलता समाज के युवा वर्ग के लिए एक प्ररेणा स्रोत बनेगी।
Bishnoism – An Eco Dharma पेज संचालन मण्डल की तरफ से कप्तान दिनेश बिश्नोई को बहुत बहुत बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं।