

श्रीगंगानगर की अंकिता बिश्नोई मन्नू बिश्नोई जिन्होंने कपड़े के व्यवसाय में श्री बालाजी वाइट हाउस श्री गंगानगर को बहुत ही उच्चतम मुकाम पर पहुंचा कर हमारे समाज को एक बार फिर आईना दिखाया है कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं अब व्यवसाय की दुनिया में भी अपना अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर रही है बेटियां श्रीगंगानगर की बेटियां भी किसी से कम नहीं है सलाम है आपके जज्बे और हिम्मत को ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें और आपके व्यवसाय को बहुत ही ऊंचाइयों पर ले जाएं और हमारे समाज का नाम रोशन हो ऐसे ही आप आगे बढ़ते रहें
