
नमस्कार, आज की प्रमुख खबरों में आपका स्वागत है, आज की हमारी मुख्य खबर राजस्थान के बीकानेर से है, जहाँ लालासर साथरी में पर्यावरण संरक्षक संत श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का 490वां महानिर्वाण दिवस बड़े श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया, इस अवसर पर एक भव्य संत समागम और वार्षिक मेले का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से श्रद्धालु और पूज्य संत शामिल हुए, कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पाहल के साथ हुई, जिसके बाद संतजनों ने अपने प्रवचनों से गुरु जाम्भोजी के उपदेशों का स्मरण कराया, मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद जी आचार्य ने अपने संबोधन में जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जाम्भोजी के सिद्धांतों को वर्तमान युग में अत्यंत आवश्यक बताया, वहीं, समराथल महंत श्री रामकिशनदास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया, यह वार्षिक मेला भक्ति, सद्भाव और सेवा भावना का प्रतीक बनकर सम्पन्न हुआ, आज के समाचारों में बस इतना ही, नमस्कार।
Discover more from Bishnoi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





