parineetybishnoiyoga

बिश्नोई समाज की इस बेटी का योग देख कर दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो जाओगे

भाकरासनी की महज 7 साल और 7 महीने की परिणीति की पहचान अब योगा एक्सपर्ट के रूप में है। वर्ल्ड लेवल पर हुए टैलेंट शो में अवार्ड हासिल कर चुकी परिणीति ढाई साल में 5 हजार से ज्यादा बच्चों को योग सिखा चुकी है और कई स्कूलों में तो हर सप्ताह में एक दिन 2 घंटे योगा टीचर के रूप में क्लासेज ले रही हैं। पिता रामचंद्र विश्नोई अपनी होनहार बेटी को रोज एक्सरसाइज के साथ नए-नए टिप्स भी दे रहे हैं और वह खुद भी रोज मोबाइल पर यू ट्यूब के जरिए नए-नए
स्पेप्स सीख रही हैं। रामचंद्र ने बताया कोरोना काल में जॉब जाने की वजह से डिप्रेशन से बचने के लिए मैं घर पर ही योगा करने लगा। मुझे देख परिणीति आसन करने लगी और कुछ दिनों में कई एडवांस आसन करने लगी। मैंने ऐसे कठिन आसन करते देख उसे डांटा भी लेकिन परिणीति ने जिद नहीं छोड़ी। आखिर मुझे झुकना पड़ा। वह अब 100 से ज्यादा तरह के एडवांस आसन कर लेती है। इसमें सबसे मुश्किल अद्योमुख वृक्षासन, सुड़ासन, मंडल, पूर्ण वृश्चिकासन और विपरीत कंघासन समेत कई आसन शामिल हैं।

यूट्यूब पर सब्सक्राइब (https://www.youtube.com/@parineetybishnoiyoga3991) और
फेसबुक पर फॉलो(https://www.youtube.com/@parineetybishnoiyoga3991) करके टैलेंट का हौसला बढ़ाएं धन्यवाद् |

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 782

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *