
ऐप पर पढ़ें!
शब्दवाणी, भजन, आरती, जांभाणी कैलेंडर और बहुत सारे फ़ीचर सिर्फ ऐप्प पर ही उपलब्ध है जरूर इंस्टॉल करें
सभी युवा साथियों को सादर प्रणाम

वैसे तो 26 जनवरी हर भारतीय के लिए गर्व एव सम्मान का दिन होता हैं परन्तु पिछले वर्ष ये दिन हमारे बिश्नोई युवा संगठन ओर समस्त बिश्नोई समाज के लिए बहुत ही दुखद रहा। 26 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष बड़े भाई प्रवीण जी धारणीया इस नश्वर संसार को छोड़ कर चले गए। उनका इस प्रकार असमय चले जाना समाज की अपूर्णीय क्षति है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। प्रवीण भाई साहब के लिए सदेव समाज प्रथम रहा वो हर समय समाज की सेवा के लिए समर्पित रहते थे। उनका तन मन धन और ज्ञान सब कुछ समाज के लिए समर्पित था। उन्होंने समाज की एकता, अखंडता और समाज के युवा वर्ग को प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की नीव रखी तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष में घूम घूम कर बिश्नोई समाज के युवा को साथ जोड़ा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण वो सदेव छात्रो का भविष्य निर्माण में मार्गदर्शन करते रहते थे। आओ 26 जनवरी 2026 को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान दें। अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के सभी सदस्यों से आग्रह है कि अपने अपने क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर स्व० प्रवीण जी धारणीया को याद करे। स्व प्रवीण जी धारणीया को शत शत नमन
राजीव पूनिया
प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा
अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन।
अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन (रजि.)
अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन हरियाणा
ऐप पर पढ़ें!
शब्दवाणी, भजन, आरती, जांभाणी कैलेंडर और बहुत सारे फ़ीचर सिर्फ ऐप्प पर ही उपलब्ध है जरूर इंस्टॉल करें
Discover more from Bishnoi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




