पानी का टैंकर चलाने वाले का बेटा नरेन्द्र बनेगा डॉक्टर, नीट में ऑल इंडिया 28 वीं रैंक

नवज्योति/ लृणी |(Copyright Reserved, Just pasted for better reach)

कोन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो… की कहावत को लूणी कस्बे के निकटवर्ती विष्णुनगर निवासी नरेंद्र विश्नोई न चरितार्थ कर दिखाया । नरेन्द्र विश्नोई ने नीट 2020 के जारी परीक्षा परिणाम में 720 अंकों में से 705 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 28 वां स्थान प्राप्त किया। वहीं राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव व लूणी का नाम रोशन किया।

पिता चलाते है पानी का टैंकर
नरेन्द्र विश्नाई के पिता गांव में ही पानी का टेंकर चलाकर व किसानी का काम कर अपना व अपने परिवार गुजारा करते है । पिता ने अपने पुत्र को डाक्टर बनाने का सपना देखा
तो व इसके लिये अपने पुत्र को अपने तेजाराम विश्नोई को की भीनमाल मे व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे के पास पढ़ाई के लिये भेजा व नरेद्ध ने अपने चाचा के पास रहकर माध्यमिक तक को शिक्षा प्राप्त की।

बचपन से ही होनहार

नरेन्द्र विश्नोई पढाई में बचपन से ही होनहार रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2017 की
दसवीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत से अधिक  अंक प्राप्त किये थे वही बाहरवीं में में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। नीट को तैयारी के लिये कोटा जाकर कोचिंग की। वहीं कोचिंग के साथ साथ प्रतिदिन दस घंटे से भी अधिक स्व अध्ययन करने से सफ्लता प्राप्त हुई। उसके पहले प्रयास में कुछ अंक कम आए उससे एक बार मन में निराशा तो हुई लेकिन परिवार के सदस्यों व मित्रों ने हौसला बढाया व लगातार तैयारी करने की सलाह दी।

दिल्ली एम्स मे मिला प्रवेश

नरेन्द्र विश्नोई को भारत के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली एम्स मे एमबीबीएम की शिक्षा के लिये चयन हुआ। उसने बताया कि डाक्टर बन अधिक से अधिक गरीबों व निराश्रितों की
सेवा करना ही उसका प्रमुख उद्देश्य है व इसके परिवार के सभी सदस्यो का सहयोग भी रहा है।

बधाडइयों का लगा तांता

नीट परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में 28 वां स्थान व राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर लूृणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, पूर्व सांसद जसवंत सिंह जी बिश्नोई , लूणी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव जोगाराम पटल, कड़ी सरपंच चन्द्रलाल खाबा, लूणी सरपंच हपियादेवी विश्नोई, कांकाणी सरपंच समदुदेवी विश्नोई, नरपतसिंह जोधा धांधिया, चैनसिंह जोधा धांधिया सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नरेन्द्र विश्नोई की उपलब्धि पर बघाईया दी।


Discover more from Bishnoi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 1627

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *