344705555 1607553103090049 8706428884800995229 n

नरसी राम बिश्नोई को गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई

प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलपति जीजेयू हिसार। –

हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) के शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का इंतजार मंगलवार की रात को पूरा हो गया। 1 साल 8 महीने बाद आखिर जीजेयू को स्थायी कुलपति मिल गया है।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रो. नरसी राम बिश्नोई को कुलपति नियुक्त किया है। इससे पहले 1 साल 8 महीने तक हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज को जीजेयू कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा था।

जीजेयू की सूत्रों की माने प्रो. नरसी राम बिश्नोई जीजेयू के इतिहास के पहले बिश्नोई समाज के कुलपति नियुक्त हुए हैं। प्रो. नरसी राम से पहले जीजेयू में 14 कुलपति नियुक्त हो चुके हैं। सबसे पहला वर्ष 1995 में डॉ. केएल जोहर को कुलपति नियुक्त किया गया था।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई जीजेयू के पंद्रहवें कुलपति होंगे। बता दें कि प्रो. नरसी राम बिश्नोई जीजेयू में ही शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रो. नरसी राम पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए थे


Discover more from Bishnoi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 797