अर्थ~ हे सबके प्रमात्मा गुरू जम्भैशवर , आपकी जय हो ।। आप दूर होते हुए भी मेरे नजदीक हैं , आप अति विशिष्ट देव है । काम , क्रोध ,मघ , लोभ , मोह ,निन्द्रा , तृष्णा ओर गुस्सा को छोडो , अन्य गुरू तो कम शक्ति के ही है परन्तु जाम्भोजी महाराज तो पूर्ण समर्थ गुरू है ।। अन्य देवों को चाहे बहुत समय स्मरण करो लेकिन जाम्भोजी का स्मरण क्षण भर का भी बहुत है ।
अन्य देव तो सुख -दुख देने वाले हैं परन्तु जाम्भोजी तो मुक्ति प्रदान करने वाले है ।।।
जाम्भोजी महाराज का ध्यान शिव-सिनकादिक भी करते है , संसारिक लोग उनके चरणों को पूजते हैं ओर स्वर्ग लोक में उन्हे शीश झुकाकर प्रणाम करते हैं ।
जो विशनोई गुरू का सच्चा शिष्य है , वह उनतीस धर्म नियमों की पालन करता है , साहबराम जी कहते है , जो गुरु जम्भेशवर ध्यान करता है , उसे यमराज भी नही मार सकते है ।।।।
•••••••••••••••••••
जम्भशरणम