गुरु महाराज की शब्द वाणी से दूर होते समाज के नए चेहरे

समाज के कुछ बुद्धिजीवी वेबिनार और कही डिजिटल तरीको से शब्दवाणी का ज्ञान बच्चो को देने की कोशिश में लगे हुए हैं। पर आज कल इंग्लिश मीडियम का प्रचलन जो हो चुका हैं इसकी वजह से बहुत सारे बच्चे हिंदी में भी सहज महसूस नहीं कर रहे या हिंदी उनका फेविरेट सब्जेक्ट नहीं रहा है ऐसे में हर माता पिता से अनुरोध हैं कि अपने बच्चो को शब्दवाणी से दोबारा जोड़ने के लिए शब्दवाणी की इंग्लिश में व्याख्या ही बच्चों को दे ताकि उनका इंटरस्ट बना रहे हो वो ज्यादा से ज्यादा समाज के बारे में जान सके।
बच्चो को डेली एक शब्द इंग्लिश में पढ़ाएं इससे उनकी इंग्लिश भी इम्प्रूव होगी और समाज के बारें में ज्ञान भी ।

पृथिवी राज जी ने इंग्लिश में एक बुक लिखी है जो बहुत ही काबिलेतारीफ हैं आप इसको नजदीकी बिश्नोई संस्था या नीचे दिए लिंक से ऑनलाइन आर्डर बुक कर सकते है मैंने देखा है कई बार ऑनलाइन पर सस्ती मिलती है डिस्काउंट मिल जाता डील्स के टाइम पर ।

https://amzn.to/3fC5q0K

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 782

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *