

सरिता सहारण
शेखपुर दड़ौली फतेहबाद (हरियाणा) निवासी सरिता सहारण सुपुत्री श्री सरजीत सहारण के बी.एस.एफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर Bishnoism – An Eco Dharma पेज के संचालक मंडल की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
परिचय
सरिता बिश्नोईं का जन्म फतेहबाद जिले के गांव शेखपुर दड़ौली मे श्री सरजीत सहारण के घर हुआ।
बचपन से ही बेहद मेधावी छात्रा सरिता की प्रारंभिक पढाई गांव के ही सरकारी स्कूल मे हुई व उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के साथ पोलिटेक्निक डिप्लोमा (कंप्यूटर साइंस) तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बहल के बीआरसीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) करने के साथ-साथ कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन किया। वर्ष 2016 में उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से बीएसएफ के लिए परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में सफल होने के बाद उन्होंने प्रशिक्षण अवधि पूरी की। वर्तमान में पंजाब में पोस्टिंग है।
बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ।
बेटियों के सम्मान में पोस्ट शेयर करना ना भूलें।
Discover more from Bishnoi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.