25398912 1924237771170693 8340656679643086565 n

खिलते पुष्प : शुभम विश्नोई

दुनिया के टाप 50 सीएमए में शुभम विश्नोई

उत्तर प्रदेश के जिला-बिजनौर के शहर-धामपुर के निवासी श्री सुशील कुमार विश्नोई के सुपुत्र “शुभम विश्नोई” नें दुनिया में CA के लिए विशेष मायने रखने वाली सीएमए (सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी) परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इसमें चयनित टाँप 50 में शुभम विश्नोई का भी नाम शामिल है। शुभम विश्नोई नें दिल्ली यूनिवर्सिटी से CA की पढाई करी है। साथ ही हाल ही में IMA USA की CMA परीक्षा में भारत मे गिने चुने ही परिक्षार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया है। Canada की CFE और USA की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। यह तीनों Certificate लेने वाले देश के चुनिंदा युवाओं में से एक है। शुभम भविष्य में फाइनेंशियल कन्सल्टेंट बनना चाहते हैं। समस्त बिश्नोई समाज धामपुर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। आप सदैव ऐसे ही देश व बिश्नोई समाज का नाम रोशन करते रहें।

 


Discover more from Bishnoi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sanjeev Moga
Sanjeev Moga
Articles: 797