
अनिल डूडी
रावतखेड़ा हिसार (हरियाणा) निवासी अनिल डूडी सुपुत्र श्री दलीप डूडी का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर Bishnoism – An Eco Dharma पेज के संचालक मंडल की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं।
परिचय
अनिल डूडी का जन्म हिसार जिले के गाँव रावतखेड़ा मे श्री दलीप डूडी व बिमल देवी के घर हुआ।
बचपन से ही बेहद चंचल व मैघावी रहे छात्र अनिल की प्रारंभिक पढाई हिसार के गुरु जम्भेश्वर स्कूल मे हुई व उत्कृष्ट परीक्षा परिणामो के साथ बारहवी तक की पढाई पुरी करने के बाद अनिल ने फरीदाबाद के मानव रचना इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) पढ़ाई पुरी करने के बाद। उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीपीओ 2015 बी ग्रुप ऑफिसर पोस्ट के लिए परीक्षा दी थी। इसमें सफल होने के बाद उन्होंने प्रशिक्षण अवधि भी पूरी की। वर्तमान में भरूच (गुजरात) में सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टिंग है।





