गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।
वैसे तो बिजनेस मैनेजमैंट की पढ़ाई 12वीं की सभी स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है परंतु इसे अधिकतर वाणिज्य यानि कॉमर्स से जोड़कर भी देखा जाता है |
वाणिज्य क्या है ?
वाणिज्य मानव जीवन के जीवन यापन की मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान से संबंधित है। प्राचीन काल से मनुष्य वस्तुओं के आदान-प्रदान से एक दूसरे की जरूरतों को है पूरी करता रहा है। फिर मुद्रा के माध्यम से विनिमय मैं होने लगा,जिससे मुद्रा के संकलन करने, व्यवस्था बनाने, विभिन्न मुद्राओं के विनिमय , राष्ट्र विकास, मांग और पूर्ति, विकास के नियम, जनकल्याण निति और व्यापार प्रबंधन जैसे अनेक विषय वाणिज्य की परिधि में शामिल होते गए | 12वीं वाणिज्य का विद्यार्थी इन विषयों को सम्मिलित रूप से पढ़ता है। और हम इन्हीं विषयों को विस्तृत रूप से आगामी कुछ अंकों मैं समझाने का प्रयास करेंगे |
आदरणीय पाठकवूंद शिक्षा प्राप्ति के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए हम पीछे साइंस की विषयों की चर्चा हम कर चुके हैं तथा कुछ PHA आप्शन की स्टडी की चर्चा हम पिछले अंक में कर चुके हैं। अब हम वाणिज्य यानि कॉमर्स विषय की तरफ बढ़ रहे हैं। हम एक-एक करके वाणिज्य के विभिन्न विषयों की महत्तवता, विशेषज्ञता को समझने का प्रयास करंगे। वाणिज्य के क्षेत्र के विशेष विषय CA (IES अकाउंटेंट) CS (कंपनी सेक्रेट्री) CFA (सर्टिफाइड फाइनेंशियल अकाउंटेंट) CFB (सर्टिफाइड स्टॉक ब्रोकर), एक्चुअरियल्र साइंस,इकोनॉमिक्स और बिजनेस मैनेजमैंट ग्रेजुएशन आदि को समझेंगे। यह सभी क्षेत्र रोजगारउन्मुख है ।अधिकतर रोजगार की संभावनाएं निजी क्षेत्र मैं बनती है। जैसे-जैसे इन विषय विशेष की पढ़ाई के आयामों की चर्चा करेंगे तो साथ-साथ इस से जुड़ी प्रवेश परीक्षाओं,संस्थानों और रोजगार की चर्चा भी करेंगे।
मूल बात: चयन तो हर एक मार्ग की परणिति है। चयन तो करना ही पड़ेगा। परंतु चयन से पूर्व ही यदि शिक्षा विशेष के विभिन्न पहलुओं को चिह्नित कर लिया जाए, जिससे हम अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को विस्तृत करने की कार्ययोजना के विन्यास को समझ सके तो समझदारी इसी में ही है | इसी प्रयास में हम एक विषय को समझेंगे वह है बिजनेस मैनेजमेंट यानि व्यापार प्रबंधन | बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई
बिजनेस मैनेजमैंट में स्नातक की डिग्री को BBA (बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कहा जाता है और BBA की डिग्री को अलग-अलग क्षेत्र के साथ जैसे Red, वित्त प्रबंधन | टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक, हॉस्पिटल प्रबंधन आदि विषयों के साथ विशेषज्ञता मे भी किया जाता है । बिजनेस मैनेजमैंट डिग्री 12 वीं की सभी स्ट्रीम्स के लिए ओपन रहती है। बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड MBA डिग्री के साथ भी की जाती है। भारत के प्रतिष्ठित संस्थान IM ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) के 5 संस्थान IPM (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) की डिग्री करवाते हैं । ये संस्थान है [IM इंदौर, [IM रोहतक , 1IM रांची , IM जम्मू और ॥५ बोध गया | BBA करने के लिए वैसे तो 12वीं मैं कॉमर्स पढ़ा होना कोई जरूरी नहीं है कोई भी स्ट्रीम से 12वीं कर रहा विद्यार्थी मैनेजमैंट स्टडी मैं कर अपना करियर बना सकता है परंतु कॉमर्स के विद्यार्थी का रुझान थोड़ा ज्यादा रहता है। BBA करने के ल्रिए भारत में अनेक प्रतिष्ठित संस्थान है उन में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती है हम उन प्रवेश परीक्षाओं की चर्चा करेंगे |
IPMAT ( इंटीग्रेटेटिड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) : इस प्रवेश परीक्षा का स्कोर IM इंदौर, 1IM रांची, ॥ना( इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फॉरेन ट्रेड) आंध्र प्रदेश और निरमा यूनिवर्सिटी, गांधीनगर द्वारा प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाता है। BBA करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो दसवीं मैं 60% अंक होने चाहिए 12वीं में पासिंग मार्क्स होने चाहिए इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी का वर्तमान सत्र या उसे पिछले दो सत्रों में 12वीं पास होनी चाहिए। चयन के लिए AT (एप्टीट्यूड टेस्ट) और PI (पर्सनल इंटरव्यू होता) है। परीक्षा मैं तीन सेक्शन होते हैं QA (क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड) के MCQ प्रश्न VA ( वर्बल एबिलिटी ) के MCQ प्रश्न तथा QA (क््वांटिटेटिव एप्टिट्यूड) के शॉर्ट आंसर प्रश्न] MCQ में नेगेटिव मार्किंग होती है परंतु शॉट आंसर प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। तीनों सेक्शन मैं एक निश्चित स्कोर करना अनिवार्य है। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होता है तथा फाइनल मेरिट लिस्ट में एप्टिट्यूड टेस्ट की वेटेज 65 % और पर्सनल इंटरव्यू की वेटेज 35% होती है। [IM इंदौर में IPM डिग्री के लिए कुल 150 सीटों पर प्रवेश होता है। इस डिग्री मैं प्रतिवर्ष की फीस लगभग 5.5 लाख रूपये रहती है यह 3 किस्तों में जमा होती है | फीस के लिए लोन भी मिल जाता है ।विद्यार्थी जब यहां से 5 वर्षीय MBA की डिग्री करते हैं तो उनकी प्लेसमैंट की निश्चितता रहती है। वर्तमान वर्ष मैं प्लेसमैंट की बात करें तो यहां से एवरेज प्लेसमेंट सैलेरी 25 लाख रुपए रही तथा टॉप 100 विद्यार्थियों की एवरेज प्लेसमेंट सैलरी 35 लाख रूपये रही | IM रांची से IPM डिग्री में कुल 120 सीटों के लिए प्रवेश होता है यहां पर भी पहले 3 वर्षों की फीस लगभग 16 लाख है जोकि किस्तों मैं जमा होती है। यहाँ से 5 वर्षीय MBA करने के बाद प्लेसमेंट की बात करें तो इस वर्ष भी है एवरेज प्लेसमैंट 16 लाख रुपए रही। इस वर्ष की परीक्षा के फार्म अभी आरंभ होने हैं।
JIPMAT ( जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) : यह परीक्षा [IMS और ॥॥५ बोधगया के लिए NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) दूवारा आयोजित की जाती है। ऑनलाइन मोड की इस परीक्षा में QA (क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड) के 33 प्रश्न DI (डाटा इंटरप्रिटेशन) और LR (लॉजिकल रीजनिंग) के 33 प्रश्न तथा ४/(वर्बल एबिलिटी) के 34 प्रश्न होते हैं । कुल 100 प्रश्नों के लिए 400 अंक की परीक्षा होती है। .25% की नेगेटिव मार्किंग रहती है। परीक्षा का समय जिसमें 50 मिनट रहता है । सीटो की बात करें तो [IM जम्मू में 120 सीटों के लिए प्रवेश होता है और IM बोधगया में भी 120 सीटों के लिए प्रवेश होता है | आरक्षण, केंद्रीय आरक्षण नीति के अनुसार होती है |
IPMAT (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्ड टेस्ट) : ॥॥५ रोहतक अपनी 160 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। यहां प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता में 10वीं और 12वीं में 60% अंकों की अनिवार्यता की शर्त है। आयु आयु की सीमा 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा में QA, LR, VA के 40-40 प्रश्न होते हैं। कुल समय 120 मिनट का रहता है। एप्टीट्ड टेस्ट में प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होता है, .25% से गलत उतर पर नेगेटिव मार्किंग भी है। एप्टिट्यूड टेस्ट में क्वालिफाइड विद्यार्थियों का ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू होता है। फाइनल लिस्ट बनाते समय एप्टिट्यूड टेस्ट की वेटेज 45%, पर्सनल इंटरव्यू की वेटेज 15% तथा 10वीं और 12वीं के मार्क्स की वेटेज 40% रहती है | यहाँ 3 साल की फीस लगभग 15.5 लाख रुपए है तथा यहां से MBA करने के बाद यदि इस वर्ष के प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखें तो वह भी बेहतरीन है। एवरेज प्लेसमैंट 16 लाख रुपए रहा और टॉप 10% विद्यार्थियों ने एवरेज पैकेज 24 लाख रूपये रहा |
CUET (UG) (सेंट्रल यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट अंडर ग्रैजुएट) : यह प्रवेश परीक्षा अब एक महत्वपूर्ण परीक्षा हो गई है क्योंकि सभी hed व कुछ राज्य व निजी विश्वविद्यालयों मैं अब इसी परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है। इन्हीं केंद्रीय विश्वविद्यालय या अन्य विश्वविद्यालयों मैं BBA कोर्स के लिए कई प्रतिष्ठित नाम है जिसमें दिल््त्नी विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, डॉ बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, जामिया मिल्रिया, जवाहरलाल नेहरू, विश्व भारती आदि कुल 40 यूनिवर्सिटी है जहां से 88/ के एडमिशन होते हैं। वर्तमान चर्चा में हम सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की बात करते हैं।
DU CUET BBA : दिल्ली यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत BBA (FIA)( फाइनेंशियल इन्वेस्टिंग एनालिसिस) , BMS (बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमैंट स्टडी) BA नर्स (बिजनेस इकोनॉमिक्स) की डिग्री के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज 55085 (शहीद सुखदेव सिंह कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडी) , केशव महाविद्यालय DDU (दीनदयाल उपाध्याय कालेज) आदि जैसे बड़े
नाम CUET परीक्षा के अंतर्गत आते हैं | यह परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष यह परीक्षा पहली बार आयोजित हुई थी। दिल््त्री यूनिवर्सिटी से BBA. करने के लिए 12वीं पास कोई भी विद्यार्थी जा सकता है परंतु 12वीं में मैथ पढ़ा होना एक अनिवार्य शर्त है । और कुछ कॉलेज में 12वीं मैं 60% अंक होने की शर्त रखते है। CUET की
BBA/BMS प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी को 3 सेक्शन की परीक्षा देनी होती है। सेक्शन 1A में 13 भाषाओं में से एक भाषा की परीक्षा होती है, जिस & 45 मिनट में 50 प्रश्न में से कोई 40 प्रश्न करने होते हैं। सेक्शन ॥ में सब्जेक्ट स्पेसफिक परीक्षा होती है। जिसमें से मैथ के अतिरिक्त बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक्स , एंटरप्रेन्योरशिप में से कोई दो सब्जेक्ट का पेपर देना होता है। इस सेक्शन के इन तीन पेपरों मैं प्रत्येक पेपर के लिए 45 मिनट मैं 50 मैं से 40 प्रश्न करने होते हैं। इसी प्रकार सेक्शन ॥। अनिवार्य है। जोकि G7 (जनरल अवेयरनेस) का है इसमें 40 मिनट में 75 प्रश्नों में से 60 प्रश्न करने होते हैं। इसमें
रिजनिंग, करंट अफेयर आता है | पिछले वर्ष के रिकॉर्ड से Aled पड़ता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप BBA कॉलेज शहीद सुखदेव सिंह कॉलेज में BBA FIA ( फाइनेंशियल इन्वेस्टमैंट एनालिसिस) की 45 सीटें अनारक्षित श्रेणी मैं है और BMS (बैचलर ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज मैं 93 सीट हैं अनारक्षित श्रेणी की है तथा 24 सीटें EWS है। बहुत कम फीस मैं आप इस प्रतिष्ठित संस्थान से BBA कर सकते हैं और यहां से ग्रेजुएशन करने के बाद बेहतरीन प्लेसमेंट भी प्राप्त करते § | SRCAS (४५४) (शहीद राजगुरू कॉलेज फॉर अप्लाइड साइंस वूमेन) लड़कियों के लिए इस कॉलेज में BBA मैं आरक्षित श्रेणी मैं 23 सीटें हैं तथा BMS में 23 सीटें हैं।यहाँ बहुत कम फीस में आप अच्छी प्लेसमेंट ले सकते हैं | केशव महाविद्यालय: दिल्ली के इस कॉलेज में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 24 सीट है यहां से बीकॉम ऑनर्स में भी 77 सिटी अनारक्षित श्रेणी में है फीस मात्र ₹16000 है | यहां के मैनेजमैंट विद्यार्थी इंटर्नशिप करने का अवसर पाते हैं तथा डिग्री करने के बाद प्लेसमैंट के अवसर भी बनते हैं।
DDU ( दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज): NIRF रैंकिंग में 21 वे स्थान पर यह संस्थान है। BMS(daeR ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज) मे कुल सीटों मैं से 24 सीटें अनारक्षित श्रेणी में है | सालाना फीस 30 हजार के आसपास है और डिग्री के बाद यहां से प्लेसमेंट का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मैं प्रवेश के लिए Fae श्रेणी मैं लगभग 280 सीटें 10 कॉलेज में है जो कि आर्यभट्ट कॉलेज, कॉलेज फॉर् वोकेशनल स्टडी , रामलाल आनंद कॉलेज, रामानुजम कॉलेज आदि है। उपरोक्त चर्चा से हम यह समझ सकते हैं कि देश की राजधानी में एक बेहतरीन स्थान में प्रवेश को लेकर हम अपने शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ अन्य जीवन संबंधी उपयोगी पर्सनैलिटी डेवलपर्मेंट के आयामों को भी सीखते हैं। अपनी चर्चा मैं अभी हमने कुछ ही संस्थानों को यहां वर्णित किया है । हमे अभी अपनी चर्ची मैं बिजनेस मैनेजमैंट से जुड़े बहुत सारे संस्थानों की चर्चा करनी है जिसमें दिल्ली की गुरु गोबिंद सिंह इंट्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी , अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटीज
सिंबोसिस, NMIMS, PSG कॉलेज, MCC चेन्नई, AIMA UGT ऐन्ट्रस आदि प्रमुख संस्थानों की चर्चा करनी है | इसके बारे मैं विस्तार से चर्चा हम आगामी अंक में करेंगे।
इस लेख से मैने यह समझ को पैदा करने की कोशिश कर रहा बात भारत के बेहतरीन संस्थानों है तो इसकी तैयारी भी उतनी ही जबरदस्त मेहनत से करनी पड़ती है। यदि बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना है तो वह 12वीं के बाद से ही निश्चित करके और अपने ज्ञान के कदम उस मार्ग पर ले जाएं जहां से इस के लिए निरंतर प्रयास होता रहे। इस विषय पर मैं विशेषज्ञता के साथ कार्य कर रहा हूं फिर भी इस लेख मैं किसी प्रकार की कोई सुधार की जरूरत है तो वह आप मुझे निम्नलिखित संपर्क मैं माध्यम से सूचित कर सकते हैं। मुझे आपकी किसी भी जानकारी को बढ़ाने में खुशी महसूस होगी जो कि मेरा धार्मिक दायित्व भी है ।
आभार।
प्रवीन धारनियां ,
M-9728400029,
मेल आईडी-
Parveendharnia29@rediffmail.com
Indian Institute of Management, Indore – https://www.iimidr.ac.in/
Indian Institute of Management, Ranchi – https://iimranchi.ac.in/
Indian Institute of Management, Bodh Gaya – https://iimbg.ac.in/
Indian Institute of Management, Jammu – https://www.iimj.ac.in/
Indian Institute of Management, Rohtak – https://www.iimrohtak.ac.in/
JIPMAT { Joint Integrated Programme in Management Admission Test) – https://jipmat.nta.ac.in/
National Testing Agency (NTA) – https://cuet.samarth.ac.in/
The University of Delhi, Delhi – https://admission.uod.ac.in/
Shaheed Sukhdev College of Business Studies (CBS), Delhi – https://sscbs.du.ac.in/our-college/
Keshav Mahavidyalaya, New Delhi – https://keshav.du.ac.in/fag
Shaheed Rajguru College of Applied Sciences for Women, Delhi – https://www.rajgurucollege.com/
And Many More ……….
गूगल प्ले स्टोर से हमारी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड जरूर करें, शब्दवाणी, आरती-भजन, नोटिफिकेशन, वॉलपेपर और बहुत सारे फीचर सिर्फ मोबाइल ऐप्प पर ही उपलब्ध हैं धन्यवाद।