पुरखों की घरा का ऋण चुका गए बिश्नोई रत्न
पूनमचंद बिश्नोई कस्वां सीनियर सब एडिटर, दैनिक भास्कर, जोधपुर जितनी अपेक्षाएं, आशाएं और उम्मीदें बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल जी से हरियाणा के लोगों की थी, उससे कहीं ज्यादा राजस्थान व मारवाड़ की रहती थी। उनके निधन से पूरा मारवाड़ शोकाकुल है। इस असहनीय व दुखदायी घटना की खबर लगी तो यहां का हर चेहरागम में डूब गया। जब इसकी खबर मारवाड़ के हर गांव व ढाणी में आग की तरह फैली तो ऐसा लगा कि न केवल हम बल्कि प्रकृति…
जुबान के धनी थे चौधरी भजन लाल जी
कामरेड रामेश्वर डेलू पूर्व स्टेज सेक्रेटरी, चौधरी भजनलाल जी, पूर्व मुख्यमंत्री बड़ोपल, फतेहाबादचौधरी भजनलाल जी से पारिवारिक सम्बन्ध तो बहुत पहले से ही थे। 1962 में सी.ए.वी. हाईस्कूल हिसार से मैट्रिक करने के बाद ही मेरा उनसे घनिष्ठ सम्पक बना जो आजीवन बढ़ता ही गया। हमारे पास ट्रांसपोर्ट का काम था और चौधरी भजनलाल जी का व्यापार इस समय तक काफी बढ़ चुका था। पूरे हरियाणा और हरियाणा से बाहर भी चौधरी साहब की फर्म का सामान भेजा जाने लगा…
अलग ही थी चौधरी साहब की कार्यशैली
हेतराम धारनियां, से.नि. एस.पी. (I.B.) 200, सैक्टर 15-ए, हिसार स्वतंत्र भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता चौधरी भजनलाल जी की लोकप्रियता का एकमात्र रहस्य उनकी कार्यशैली थी। उनकी इस कार्यशैली ने जनमानस के हृदय पटल पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है, जो अमिट है। एक बार किसी कार्य को लेकर जो उनके दरबार में जाता था, वह उन्हीं का हो जाता था, क्योंकि उसे आशा से कहीं अधिक सहयोग, स्नेह व मान मिलता था। मौके पर ही समस्या का निपटारा उनकी…
चौधरी साहब की उदारता
बात सन् 1992 की है जब मैं तत्कालीन माननीय मुख्यमन्त्री चौधरी भजनलालजी के उनके चण्डीगढ़ आवास पर किसी कारणवश मिलने गया था। समय सुबह लगभग 7 बजे का होगा जब मुख्यमन्त्री महोदय सभी मिलने के इच्छुक लोगों के बीच उनकी समस्याएं सुनने में पूर्ण व्यस्त थे। अचानक उन्होंने दूर किसी को आवाज लगाई “अरे भाई सुनो-जरा इधर आओ”। धोबी, जो कपड़े लेकर आवास से निकल रहा था, पास आकर घबराहट से बोला, जनाब नमस्कार, जी, क्या था सर। उन्होंने कहा…
समय के पाबंद थे चौधरी साहब
डाँ, ब्रह्मानन्द सेवानिवृत प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा किसी भी व्यक्ति को महान बनाने में उसकी जीवन शैली व उसके चारित्रिक गुणों का बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे महापुरुषों में कुछ दिव्य गुण होते हैं, जो उन्हें सामान्य जनों से अलग करते हैं। चौधरी भजनलाल जी भी इसलिए महान थे कि उनकी जीवन शैली सबसे अलग ही थी। सामान्य जन जहां बड़े पदों एवं विलासिता के साधनों को प्राप्त कर अपनी जीवनशैली को बदल लेते हैं,…
युग पुरुष चौधरी भजनलाल जी
स्वामी कृष्णानन्द आचार्य बिश्नोई मन्दिर, ऋषिकेश स्वर्गीय श्री भजनलालजी को मैं अपना श्रद्धासुमन एक कबीर के प्रसिद्ध दोहे से देना चाहता हूंकबीरा हम पैदा हुए, जग हंसे हम रोए। ऐसी करणी कर चलें, हम हसे जग रोए॥ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया को चौधरी भजनलालजी एवं श्रीमती जसमां देवी जी हरिद्वार स्नान करने आये थे तब बड़े ही स्नेह से बिश्नोई मन्दिर ऋषिकेश में भी गुरु महाराज का दर्शन करने आये। बहुत ही प्रसन्नचित थे। किसी…
सटीक होता था चौधरी भजनलाल जी का राजनीतिक मूल्यांकन
मखनलाल गोदारा सदलपुर,हिसार चौधरी भजनलाल जी एक व्यापक अनुभव व गहन समझ रखने वाले राजनेता थे। मुझे उनके सुरक्षा अधिकारी के रूप में 18 वर्ष तक उनके साथ रहने का अवसर मिला। इस दीर्घ अवधि में मैंने बहुत निकट से देखा कि उनका राजनीतिक मूल्यांकन व अनुमान कितना सटीक होता था। राजनीतिक हवा के रूख को भांपना और उसके परिणाम की सही भविष्यवाणी करना चौधरी साहब के व्यापक अनुभव और गहन समझ का प्रमाण था। एक बार नहीं अनेक बार…
ऊमाननीय चौधरी भजनलाल जी की अमट आत्मा को कोटिशः नमन
डा. सोनाराम बिश्नोई 41 बी, 9र्वी ई-रोड, सरदारपुरा, जोधपुर बिश्नोई समाज के आदित्य के अस्त होते ही अंधकार छा गया है। उदासी, अवसाद और निराशा का अंधकार, क्योंकि उत्साह, आशा और प्रकाश के पुंज चौधरी भजनलाल जी हमारे बीच नहीं रहे। रह गई केवल उनकी ओब्लू (स्मृति) एवं उनका धवल उज्ज्वल यश तथा नाम। प्रात: स्मरणीय, परमपूज्य, स्वर्गीय श्री भजनलाल जी की स्मृतियों की सरिताओं में बहकर उनके प्रति श्रद्धा व शोक के असीम सागर में डूबे हुए मुझ अकिञ्चन…
चौधरी भजनलाल जी – एक अविस्मटणीय व्यक्तित्व
डा. सर्वदानन्द अार्य पूर्व कुलपति, रोहतक, कुरुक्षेत्र व हिसार विश्वविद्यालय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रीबिश्नोई रत्नचौधरी भजनलाल जी एक सशक्त व अद्वितीय व्यक्तित्व के मालिक थे। चौधरी भजनलाल जी का जीवन वृतांत एक आम आदमी की सफलता की कहानी है। हरियाणा ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। उनके निधन से एक ऐसा स्थान रिक्त हो गया है कि उसकी भरपाई संभव नहीं है। एक व्यक्ति एक साधारण परिवार में जन्मा हो तथा प्रदेश की राजनीति में सफल हस्ताक्षर करते हुए…
एक अपूर्णय क्षति
दिनांक 03.6.2011 को मैं अपने परिवार के साथ साय टी.वी. देख रहा था। उस समय सभी चैनलों पर बाबा रामदेव के उठाये मुद्दों पर खबरें आ रही थीं। उसी दौरान टी.वी. पर समाचार आया कि हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल का आज हिसार में हृदय गति रूकने से देहान्त हो गया। ज्यों ही मैंने यह खबर पढ़ी मेरी आँखों में आंसू आ गये, मुझे बड़ा दु:ख हुआ, बच्चों ने पूछा पापा आपकी आखों में आँसू क्यों आये तो मैंने…
युग पुरुष बिश्नोई रत्न चौधरी भजनलाल जी
डॉ. बनवारी लाल सहू 1/73, प्रोफेसर कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन जननी जने तो एड़ा जन, के दाता के सूर नीतर रहीजै बांझड़ी, मती गुमाइजे नूर कवि के इस कथन के अनुसार भजनलाल जी के रूप में एक दानी एवं वीर पुत्र को जन्म देकर उनकी माता ने अपने स्त्री जीवन को सार्थक प्रमाणित किया था। बिश्नोई रत्नचौधरी भजन लाल जी के साथ मेरा चार दशकों का सम्बन्ध रहा है। सर्वप्रथम मैं अपने कुछ साथियों के साथ भजनलाल जी से आदमपुर में…
संत समाज भी भाव विहृल
बिश्नोई रत्नचौधरी भजनलाल जी के निधन से बिश्नोई समाज को अपूर्णय क्षति हुई है। समाज ने एक समर्पित सेवक तथा अत्यंत कुशल राजनेता खो दिया है। चौधरी भजनलाल जी ने आधी शताब्दी तक निरंतर बिश्नोई धर्म, बिश्नोई समाज तथा राष्ट्र की अनुकरणीय सेवा की थी। उनकी आधुनिक एवं तकनीकी सोच के कारण ही गुरु जाम्भोजी की समाधि स्थली मुक्तिधाम मुकाम पर भव्यतम मंदिर का निर्माण हो पाया था। भारत देश की राजधानी दिल्ली के हृदय स्थल पर भव्य बिश्नोई धर्मशाला…